Connect with us

चन्दौली

समाधान दिवस बना लेखपालों की शिकायतों का मंच, डीएम ने दी चेतावनी

Published

on


राजस्व विभाग पर उठे सवाल, डीएम बोले– “सबूत मिला तो नहीं बख्शे जाएंगे”

सकलडीहा (चंदौली)। शनिवार को सकलडीहा तहसील परिसर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जिलाधिकारी चन्द्रमोहन गर्ग और पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे तीन घंटे की देरी से पहुंचे, लेकिन फरियादियों की भीड़ पहले से ही मौके पर मौजूद थी। जैसे ही डीएम और एसपी पहुंचे, समस्याएं लेकर आए ग्रामीणों ने अपनी फरियादें रखना शुरू किया। कुल 164 प्रार्थना पत्रों में से 15 का निस्तारण मौके पर ही किया गया, वहीं शेष के निस्तारण हेतु अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए गए।

समाधान दिवस के दौरान कुछ फरियादियों ने लेखपालों पर घूस लेने और काम में हीला-हवाली करने के गंभीर आरोप लगाए। शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट चेतावनी दी कि यदि किसी भी राजस्व अधिकारी या कर्मचारी के खिलाफ भ्रष्टाचार की पुष्टि होती है, तो उन्हें तत्काल निलंबित किया जाएगा। उन्होंने कहा, “किसी भी स्तर पर लापरवाही या भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, चाहे वह कोई भी अधिकारी क्यों न हो।”

इस मौके पर एक फरियादी ने आंगनबाड़ी केंद्र में फर्जी निवास प्रमाण पत्र के आधार पर नियुक्ति की शिकायत की, जिस पर डीएम ने तत्काल जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए। इसके अलावा बीडीओ चहनिया, सकलडीहा और धानापुर को निर्देशित किया गया कि पात्र लाभार्थियों को समय से प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ प्रदान किया जाए।

Advertisement

समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित करें और यह देखा जाए कि पीड़ित को वास्तविक राहत मिले। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस महज औपचारिकता न होकर समस्याओं के समाधान का प्रभावी माध्यम होना चाहिए।

इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे, सीएमओ डॉ. वाई.के. राय, डीडीओ सपना अवस्थी, जिला दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक, डीपीआरओ नीरज सिन्हा, एक्सईएन विद्युत विपिन कुमार, एसडीएम कुंदन राज कपूर, सीओ रघुराज, तहसीलदार अजीत सिंह, बीडीओ विजय सिंह सहित कई विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Continue Reading
Advertisement
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa