वाराणसी
समाधान दिवस पर आये 103 मामले, एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने दिया कार्रवाई का निर्देश

पिंडरा (वाराणसी)। शनिवार को तहसील में समाधान दिवस के दौरान 103 मामले आये , जिनमें से 7 मामलों का निपटारा किया गया। प्रमुख मुद्दों में अवैध कब्जे, खराब बिजली मीटर और अधिक बिल से जुड़े मामले शामिल थे। सिकरौल स्थित मृत्युंजय धाम कॉलोनी के निवासी डॉ. अजय शर्मा ने शिकायत की कि उन्होंने भेलखा में एक आवासीय प्लॉट खरीदा है, जिसमें 13 फीट का रास्ता है, लेकिन कुछ दबंगों ने उस पर कब्जा कर लिया है।
उन्होंने बताया कि बड़ागांव थाने की पुलिस उनकी शिकायत पर ध्यान नहीं दे रही है। एसडीएम प्रतिभा मिश्रा ने इस मामले में राजस्व निरीक्षक और पुलिस को संयुक्त रूप से कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा, भानपुर के रामपलट ने सरकारी रास्ते पर अवैध कब्जे की शिकायत की, और करखियांव के अखिलेश मिश्रा ने बाबतपुर स्थित एक चिकित्सक पर इलाज के नाम पर ठगी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि बवासीर के ऑपरेशन और दवा के लिए 70 हजार रुपये वसूले गए, लेकिन उनकी स्थिति और बिगड़ गई। इस मामले में एडिशनल सीएमओ को जांच करने के आदेश दिया गया।