गाजीपुर
समाजसेवा की मिसाल बने नौशाद अहमद, सैकड़ों असहायों में बांटे कंबल
गाजीपुर। जिले के जमानिया क्षेत्र में पड़ रही कड़ाके की ठंड को देखते हुए जमानिया क्षेत्र पंचायत सदस्य नौशाद अहमद ने मानवीय संवेदना का परिचय देते हुए रविवार को करजहीं गांव में जरूरतमंदों के लिए कंबल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के तहत दिव्यांगों, बुजुर्गों, विधवाओं व अत्यंत गरीब असहाय लोगों को कंबल वितरित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान सैकड़ों लोगों को ठंड से राहत मिली। कंबल प्राप्त करते ही असहाय लोगों के चेहरों पर खुशी और संतोष साफ नजर आया। बुजुर्गों ने नौशाद अहमद को दुआएं दीं और इस नेक कार्य के लिए आभार जताया।

स्थानीय लोगों गुड्डू राईन, मुकेश कुमार, इस्लाम, अशोक सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने बताया कि नौशाद अहमद वर्षों से समाजसेवा के कार्यों में सक्रिय हैं। हर वर्ष ठंड के मौसम में वे अपने स्तर से असहायों की मदद करते हैं। जरूरत पड़ने पर वे बिना किसी भेदभाव के हर वर्ग के लोगों के लिए हमेशा आगे खड़े रहते हैं।
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसे सामाजिक कार्यों से समाज में सकारात्मक संदेश जाता है और अन्य लोगों को भी जरूरतमंदों की मदद के लिए प्रेरणा मिलती है।
