मिर्ज़ापुर
समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव गौरी यादव का भव्य स्वागत

मिर्जापुर। समाजवादी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव बने कृष्ण कुमार यादव उर्फ गौरी यादव का जिले में प्रथम आगमन पर कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया। जगह-जगह फूल मालाओं से उनका अभिनंदन हुआ और पार्टी के जिला कार्यालय लोहिया ट्रस्ट में आयोजित स्वागत समारोह में उन्होंने कहा कि सपा ने जो नई जिम्मेदारी दी है, उस पर पूरी निष्ठा और समर्पण से खरा उतरने का प्रयास करूंगा। कार्यकर्ताओं का सम्मान हमारी प्राथमिकता होगी और संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर संभव कार्य किया जाएगा।
गौरी यादव ने कहा कि पिछड़ा वर्ग समाज में उत्साह का माहौल है और संगठन को नई दिशा मिलने जा रही है। 2027 का विधानसभा चुनाव सपा मजबूती से लड़ेगी और पांचों विधानसभा क्षेत्रों में जीत हासिल कर संविधान और लोकतंत्र की रक्षा करेगी। उन्होंने प्रेस वार्ता में यह भी कहा कि समाजवादी पार्टी पीडीए जन पंचायत के माध्यम से लोगों को जोड़ने का काम करेगी। भाजपा ने बेरोजगारों को छलावा दिया है और जनता आने वाले समय में इसका जवाब देगी।
सपा जिलाध्यक्ष देवी प्रसाद चौधरी ने इस मौके पर कहा कि भाजपा की बौखलाहट और उसका उतावलापन ही उसे आने वाले चुनाव में सत्ता से बाहर कर देगा। कार्यक्रम में सुरेन्द्र सिंह पटेल, रोहित शुक्ला ‘लल्लू‘, आदर्श यादव, झल्लू यादव, राजेश भारती, सतीश मिश्रा, मेवालाल प्रजापति, नवीन यादव, श्याम अचल यादव, कन्हैया यादव, धनन्जय सिंह, आकाश यादव, अनुराग तिवारी, राजकुमार यादव, घनश्याम कोल, लवकुश यादव, भूड़क यादव, अभय यादव, रामजी यादव, प्रिन्स राव, लाल बहादुर यादव समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।