सोनभद्र
समाजवादी पार्टी ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की पुण्यतिथि पर दी श्रद्धांजलि

मिर्जापुर। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर की 17वीं पुण्यतिथि पर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में उनके चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर नम आंखों से याद किया गया।
इस अवसर पर पार्टी के जिला महासचिव आदर्श यादव ने कहा कि चंद्रशेखर एक ऐसे राजनेता थे जो आडंबर और दिखावे से दूर रहते हुए भी जनमानस से सीधे जुड़े थे। वे उसूलों के पक्के और मानवीय संवेदनाओं से परिपूर्ण व्यक्तित्व के धनी थे। यही गुण उन्हें जनता के करीब लाते थे।
सत्ता के शीर्ष पर होते हुए भी वे अपनी जड़ों से गहराई से जुड़े रहे, जो आज के समय में दुर्लभ है।आदर्श यादव ने आगे कहा कि चंद्रशेखर समाजवाद और लोकतंत्र के प्रति पूरी तरह समर्पित थे। आज की राजनीति में उनकी तरह होना आसान नहीं है, लेकिन उनके विचार और सिद्धांत आज भी प्रेरणा स्रोत हैं।
कार्यक्रम में मंटू मिश्रा, शिव कुमार यादव, रामजी यादव, सौरभ पटेल, अभय यादव, शशांक यादव, जीत बहादुर पाल, विजय मौर्या, गगन मौर्या, मनोज चौहान, राजकुमार यादव सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।