वाराणसी
समाजवादी छात्र सभा ने किया दक्षिणी विधानसभा इकाई का गठन

नवनियुक्त पदाधिकारियों को मिली बधाई, सफलतापूर्वक संपन्न हुआ कार्यक्रम
वाराणसी। समाजवादी छात्र सभा महानगर वाराणसी की ओर से दक्षिणी विधानसभा महानगर दक्षिणी इकाई का गठन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जैसवाल मौजूद रहे।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश सचिव डॉक्टर चौरसिया, दिलशाद अहमद ढिल्लू और समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लक्ष्मीकांत मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति रही। समाजवादी छात्र सभा महानगर के अध्यक्ष आयुष यादव ने संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाते हुए इकाई का गठन किया। वहीं दक्षिणी विधानसभा के समाजवादी पार्टी नेता अजहर अली सिद्दीकी ने सक्रिय भूमिका निभाई।

आभार प्रदर्शन एवं धन्यवाद ज्ञापन समाजवादी पार्टी प्रवक्ता आलोक सौरभ पांडे ने किया। उन्होंने विधानसभा के साहिल खान और सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी और कार्यक्रम का सफल समापन किया।