गोरखपुर
समझौते के बाद लौटी पत्नी पर टूटा हैवान पति का कहर
गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में चल रहा उपचार, स्थिति नाज़ुक
गोरखपुर। सिद्धार्थनगर जिले के लोटन थाना क्षेत्र में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है, जहाँ एक महिला को उसके पति ने क्रूरता की सारी सीमाएँ लांघते हुए बुरी तरह पीट डाला। जानकारी के अनुसार लोटन कोतवाली क्षेत्र की रहने वाली पीड़िता पर पति ने लाठी-डंडे से इतना प्रहार किया कि वह अधमरी हो गई। उसका चेहरा सूजकर काला पड़ गया, एक हाथ भी टूट गया। हैवानियत की हद यह रही कि पति ने महिला के निजी अंगों पर भी डंडे से गंभीर चोट पहुंचाई, जिससे वह बोलने तक में असमर्थ हो गई है।
गंभीर हालत में महिला को गोरखपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहाँ डॉक्टरों ने उसकी स्थिति चिंताजनक बताई है। पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने पति के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश तेज कर दी गई है। प्राप्त सूचनाओं के अनुसार पीड़िता मूल रूप से महाराजगंज जनपद के कोलुही गांव की निवासी है। उसकी शादी सिद्धार्थनगर जिले के लोटन क्षेत्र में हुई थी। विवाह के बाद से ही पति द्वारा मारपीट और उत्पीड़न का सिलसिला जारी था, जिससे परेशान होकर वह मायके चली गई थी।
16 नवंबर को दोनों पक्षों में समझौता होने पर पति उसे वापस ससुराल ले आया, लेकिन 17 नवंबर की रात उसने पुनः लाठी, डंडे, जूतों और थप्पड़ों से बेरहमी से हमला किया।
इस संबंध में एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध धारा 308 के तहत केस दर्ज किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किए जा रहे हैं, साथ ही मामले की विवेचना भी प्रगति पर है।
