Connect with us

पूर्वांचल

सभासदों ने ईओ और अध्यक्ष पर लगाया वित्तीय अनियमिता का आरोप

Published

on

जौनपुर (जफराबाद)। स्थानीय नगर पंचायत के छह सभासदों ने सोमवार को ईओ तथा नगर पंचायत अध्यक्ष पर वित्तीय अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा और मामले की जांच करवाकर उचित कार्यवाही की मांग की है।

सभासदों ने प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया है कि नगर पंचायत में मनमाने तरीके से बिना टेंडर के लाखों रुपए कोटेशन पर खर्च किए जा रहे हैं। बीते महीने 10 लाख रुपए से अधिक लागत से हैंपम्प के सामान की खरीदारी कोटेशन पर किया गया। उक्त खरीदारी का टेंडर होना चाहिए था। नगर पंचायत में बहुत से ऐसे कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं जो नगर पंचायत में कार्य नहीं कर रहे हैं और उनको भुगतान किया जा रहा है। इसकी सूचना कई बार लिखित तौर पर नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी से मांगे जाने पर नहीं दी जा रही है।सभासदों ने नगर पंचायत के खाते को सीज कर जिला प्रशासन के द्वारा संचालित किए जाने की मांग किया।

सभासदों ने नगर पंचायत अध्यक्ष उम्मे रहिला के पति तथा प्रतिनिधि समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष डॉ सरफराज खान के ऊपर 31 अगस्त की बोर्ड बैठक में दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए कहा कि, इओ विजय कुमार सिंह ने बोर्ड बैठक में जबरदस्ती नगर पंचायत में हुए कार्यों की पुष्टि कराने का आरोप लगाया। इसके अलावा टेंडर बाद में कार्य पहले होने और भी सभासदों ने आपत्ति जताया।

इस संबंध में सभासद के शिकायत पत्र को अतिरिक्त उप जिलाधिकारी ने लिया।उन्होंने कहा कि मामले में उच्च अधिकारी से वित्तीय अनियमित तथा अन्य मामले की जांच कराई जाएगी। ज्ञापन देने वाले सभासदों में दिलशाद अहमद, परवेज कुरैशी, सिद्दीका बानो, विनोद प्रजापति, शमा परवीन शामिल रहे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa