मध्य प्रदेश
सफाई दरोगा के खिलाफ एफआईआर की मांग पर भाजपा का चक्का जाम, छह घंटे तक थमा रहा यातायात
रायसेन जिले के सिलवानी नगर परिषद क्षेत्र में बुधवार को भाजपा मंडल ने सफाई दरोगा के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग को लेकर जोरदार चक्का जाम किया। यह चक्का जाम दोपहर 1 बजे से थाने के सामने राजमार्ग पर शुरू हुआ और शाम 6 बजे तक जारी रहा, जिससे मार्ग पर यातायात पूरी तरह बाधित रहा।
मौके पर तीन थानों की पुलिस बल के साथ एसडीएम हर्षल चौधरी पहुंचे और प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर मामला सुलझाने का प्रयास किया, लेकिन समाधान नहीं निकल सका।
मामला नगर परिषद की सफाई दरोगा माला चंदेल द्वारा नगर परिषद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि मोनू मतांबर और कालू मतांबर के खिलाफ गाली-गलौज का मुकदमा दर्ज कराए जाने से जुड़ा है। इस कार्रवाई से नाराज़ भाजपा मंडल सिलवानी के पदाधिकारियों ने दरोगा पर कार्रवाई की मांग करते हुए विरोध प्रदर्शन और चक्का जाम किया।
