वाराणसी
सफाईकर्मी की मौत पर गुस्साए कर्मचारियों ने सड़क पर शव रखकर किया जाम

वाराणसी। हरहुआ के काजी सराय में हाल ही में हुई दुर्घटना में घायल नगर निगम के सफाईकर्मी सत्य प्रकाश (32 वर्ष) का हरहुआ के हेल्थ सिटी में इलाज के दौरान बीती रात निधन हो गया। सत्य प्रकाश पयागपुर बीरापट्टी बड़ागांव के निवासी थे।
उनकी मौत के बाद परिजन और अन्य सफाईकर्मियों ने शिवपुर थाना क्षेत्र के चांदमारी पुलिस चौकी के समीप टीएफसी मोड़ पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया, जिससे यातायात बाधित हो गया। कर्मचारियों ने लापरवाही का आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की। काफी देर की बातचीत और लिखित आश्वासन मिलने के बाद जाम समाप्त किया गया।
इस दौरान एसीपी कैंट और थाना प्रभारी शिवपुर मौके पर पहुंचे और मृतक के परिवार को आश्वासन दिया कि पोस्टमार्टम के बाद उचित मुआवजा प्रदान किया जाएगा। मृतक के परिजन ने 35 लाख रुपए मुआवजे, पत्नी को नौकरी और तत्काल सहायता राशि की मांग रखी।
सफाईकर्मियों ने हाथों में झाड़ू लेकर चांदमारी–भोजूबीर मार्ग को जाम किया और कहा कि वे अपने साथी के लिए न्याय की मांग जारी रखेंगे। यह घटना केवल एक व्यक्ति की मौत का मामला नहीं है, बल्कि सफाईकर्मियों की सुरक्षा और अधिकारों के प्रति गंभीर चिंता भी दर्शाती है।
स्थानीय निवासियों और नेताओं ने परिवार की मदद का आश्वासन दिया। प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिवार को जल्द न्याय दिलाने और भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचाव के ठोस कदम उठाने की आवश्यकता है।