जौनपुर
सपा बूथ अध्यक्ष की सिर काटकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

जौनपुर (जयदेश)। जिले के लाइन बाजार थाना क्षेत्र में सपा बूथ अध्यक्ष राजेश यादव उर्फ नाटे की बाइक सवार बदमाशों ने सिर काटकर निर्मम हत्या कर दी। यह घटना उस समय हुई जब राजेश बाजार से घर लौट रहे थे। हत्यारे धारदार हथियार का इस्तेमाल कर फरार हो गए।
जैसे ही पुलिस को सूचना मिली, वे घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। रात 8 बजे हुई इस हत्या से इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस हत्या को आपसी रंजिश से जोड़कर देख रही है।
मौके पर पहुंचे एसपी कौस्तुभ और अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने भारी पुलिस बल के साथ जांच की शुरुआत की और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की।
घटना के बाद गांव में पुलिस और पीएसी बल की तैनाती कर दी गई। स्थानीय लोगों का कहना है कि मृतक एक सीधा-सादा व्यक्ति था और किसी से कोई विवाद नहीं था, फिर भी हत्या का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। कुछ लोगों का मानना है कि हत्या में करीब आधा दर्जन लोग शामिल हो सकते हैं।
सपा जिला अध्यक्ष राकेश मौर्या ने हत्या के बाद बयान देते हुए कहा कि अपराध नियंत्रण में नहीं आ रहा है और लोग अब अपने घरों में भी सुरक्षित नहीं हैं। उन्होंने पुलिस से दोषियों को कड़ी सजा दिलाने की मांग की।
मृतक राजेश यादव, जो नाटे यादव के नाम से भी प्रसिद्ध थे, की उम्र 50 वर्ष थी। पुलिस अब हत्यारों की तलाश में जुटी हुई है, और एसपी को भीड़ को नियंत्रित करने के लिए खुद सख्ती करनी पड़ी।