Connect with us

सियासत

सपा प्रत्याशी दोनों सीटों से भारी मतों से विजयी होंगे ,मोदी चुनाव हार रहे है : आशुतोष सिंह, एमएलसी

Published

on

सोनभद्र। लोकसभा चुनाव संपन्न होने के बाद 4 जून को मतगणना सुबह 7:00 से खत्म होने तक चलेगी। वहीं सोनभद्र दौरे पर पहुंचे समाजवादी पार्टी के एमएलसी आशुतोष सिंह ने जिले की दोनों सीटों को भारी मतों से जीतने का दावा किया है। आशुतोष सिन्हा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सरकार पर जमकर हमला बोला और मतगणना में किसी भी प्रकार की धांधली होने पर एट का जवाब पत्थर से देने की बात कही।

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि, आज पूरे देश में एक नई सरकार का गठन होन जा रहा है। इसलिए किसी भी तरह से किसी भी प्रकार की गड़बड़ी न हो इसको लेकर आज हम लोगों ने एक बैठक कर ऑब्जर्वर से मुलाकात किया। जिस तरह से चंडीगढ़ चुनाव में में डीएम द्वारा हेरा फेरी किया गया वो सब ने देखा है। ये मतगणना जिला प्रशासन डीएम के नेतृत्व में किया जा रहा था। चंडीगढ़ में जब इस मतगणना में धांधली का पता चला तो आम आदमी व कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया तब सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर दोबारा मतगणना किया गया और बाजी पलट गई।

इस तरह की गलती दोबारा ना हो जिसको लेकर हम सब सतर्क हैं। अधिकारियों पर हमारा विश्वास है लेकिन हम सब सतर्क होकर मतगणना में पूरे जोश के साथ रहेंगे। प्रदेश के अधिकारी दबाव में हैं और कोई अधिकारी दबाव में गलत कार्य न करें और ऐसा ना करें कि सरकार के मानसा के अनुरूप जबरदस्ती कुछ गलत काम ना कर जाए। इस लिए हमारे कार्यकर्ता एकदम सजक हैं।सोनभद्र के दोनों सीटों पर समाजवादी पार्टी के दोनों प्रत्याशी चुनाव भारी मतों से जीतने जा रहे हैं इसलिए सत्ताधारी दल अधिकारियों पर दबाव बनाकर कोई गलत हरकत ना कारण इसके लिए हमारे कार्यकर्ता एट का जवाब पत्थर से देंगे जरूरत पड़ी तो वह सब कार्य किया जाएगा जिससे जनता का विश्वास बना रहे।

आशुतोष सिन्हा ने कहा कि, हमारे सोनभद्र के जिला अध्यक्ष पूर्व विधायक सारे लोग मिलकर आज जिला प्रशासन पर्यवेक्षक से मुलाकात करके निष्पक्ष पूर्वक मत करना करने को लेकर वार्ता किया है अगर किसी प्रकार से सरकार के दबाव में कर्मचारी कुछ गलत करने का कार्य करेंगे तो हम एक का जवाब पत्थर से देने का काम करेंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa