वाराणसी
सपा नेता के घर फायरिंग मामले में 17 पर एफआईआर, चार अभियुक्तों पर 25-25 हजार का इनाम घोषित
एक आरोपी गिरफ्तार, इलाके में भारी फोर्स तैनात
रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह
वाराणसी। दशाश्वमेध थाना क्षेत्र के मीरघाट स्थित सपा नेता विजय यादव के घर पर युवकों ने गोली चलाई थी। इस दौरान एक बच्चे समेत छह लोग गोली लगने से घायल हो गए थे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने सपा नेता के परिजनों के साथ मुहल्ले के लोगों से पूछताछ किया था और कॉलोनी से लेकर घाट तक लगे हर एक सीसीटीवी फुटेज को चेक भी किया था।
विश्वनाथ कॉरिडोर से कुछ कदम की दूरी पर स्थित मीर घाट के पास सपा नेता के घर में फायरिंग और हमले के मामले में नामजद चार आरोपियों पर डीसीपी काशी जोन ने 25-25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया है। बदमाशों में शीतला गली निवासी शिवम शर्मा व उसका भाई शोभित शर्मा, मच्छोदरी में रहने वाला पूर्व पार्षद अंकित यादव और सूजाबाद पड़ाव का साहिल यादव का नाम शामिल है।

इससे पहले रविवार को घटनास्थल से पकड़े गए रामघाट निवासी गोविंद यादव को सोमवार को जेल भेज दिया गया। जबकि, मौके से पकड़े गए कल्लू यादव की घटना में संलिप्तता न मिलने पर पुलिस ने उसे पूछताछ के बाद छोड़ दिया। सुरक्षा की दृष्टि से विजय यादव के घर के आस-पास भारी संख्या में पुलिस फोर्स तैनात है।
दशाश्वमेध थाने के हिस्ट्रीशीटर और सपा नेता विजय यादव उर्फ विज्जू के अनुसार, उससे गुंडा टैक्स की मांग की जा रही थी। गुंडा टैक्स न देने पर रविवार दोपहर एक बजे साहिल यादव, गोविंद यादव, अंकित यादव, शोभित शर्मा, शिवम शर्मा समेत 12 अज्ञात लोग असलहे और धारदार हथियार से लैस होकर उसके घर में घुस गए थे। आठ राउंड फायरिंग और हमले में परिवार के छह साल के बच्चे समेत छह लोग घायल हो गए थे। मैंने पहले भी प्रार्थना पत्र देकर हमले का अंदेशा जताया था, मगर पुलिस ने ध्यान नहीं दिया। समय रहते पुलिस सक्रिय होती तो शायद इतना बड़ी घटना न होती। बदमाशों को भाजपा के नेताओं का संरक्षण प्राप्त है।

डीसीपी काशी जोन प्रमोद कुमार ने बताया कि, अन्य आरोपियों को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दशाश्वमेध थाने की पुलिस के साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम लगाई गई है। अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर के तहत कार्रवाई की जाएगी और उनकी हिस्ट्रीशीट भी खुलेगी। पुलिस स्तर से नामजद आरोपियों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
इस सिलसिले में सपा नेता विजय यादव की सुरक्षा को लेकर सपाई सोमवार को संयुक्त पुलिस आयुक्त डॉ. के एजिलरसन से मिले। सपा जिलाध्यक्ष सुजीत यादव उर्फ लक्कड़ पहलवान ने कहा कि, धाम से चंद कदम की दूरी पर घटना पुलिस की कार्यशैली पर सवाल है। परिवार के सदस्य दहशत में हैं। सपा नेताओं ने विजय को जल्द से जल्द सुरक्षा उपलब्ध कराने की मांग की।
सपा जिलाध्यक्ष ने बताया कि संयुक्त पुलिस आयुक्त ने कहा है कि लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मी दंडित हो चुके हैं। कार्रवाई की निगरानी खुद कर रहा हूं। आरोपी पकड़े जाएंगे और विजय यादव को सुरक्षा भी प्रदान की जाएगी।
