वाराणसी
सपा के महापौर प्रत्याशी डॉक्टर ओ. पी. सिंह का जनसंपर्क, बैठक व नुक्कड़ सभा कार्यक्रम
रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी। सपा महापौर प्रत्याशी डॉ. ओ.पी.सिह मैदागिन स्थित कंपनी बाग पहुंचे वहां पर मॉर्निंग वॉक कर रहे लोगों से मुलाकात की इसके बाद कालभैरव, गोलघर, मैदागिन, नीचीबाग, बुलानाला होते हुए चौक तक जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में इनके साथ पूर्व महानगर अध्यक्ष राकेश जैन, समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप जायसवाल, वरिष्ठ सपा नेता लक्ष्मी कांत मिश्रा उर्फ किशमिश गुरु एवं पूर्व पार्षद व पार्षद प्रत्याशी विजय यादव बिज्जू सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे। इसके पश्चात प्रातः 10:00 बजे वार्ड नंबर 49 पिसौर में पार्षद प्रत्याशी गोविंद पटेल के यहां जनसंपर्क किया इसके पश्चात गोविंद पटेल ने एक बड़ी बैठक का आयोजन कर रखा था जहां पर सैकड़ों की संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए महापौर प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि नगर निगम में बड़ी संख्या में नए गांव जुड़े हैं उन गांव से टैक्स वसूलने की तैयारी भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है लेकिन मैं आपको विश्वास दिलाता हूं कि जब तक इन जुड़े गांवों में सभी प्रकार के मूलभूत सुविधाएं नगर निगम द्वारा उपलब्ध नहीं कराया जाता तब तक टैक्स नहीं लेने दूंगा। इसके लिए मैं और मेरी पार्टी आप लोगों के साथ खड़ी रहेगी। इसके पश्चात प्रातः 11:00 बजे वार्ड नंबर 9 शिवपुर में वहां के पार्षद प्रत्याशी राजेश पासी के कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसंपर्क किया। वही शिवपुर सिनेमा हॉल के पास एक बैठक भी किया। दोपहर 1:00 बजे वार्ड नंबर 76 भगवानपुर में जनसंपर्क एवं कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद रमेश आटा चक्की वाले के पास कार्यकर्ताओं एवम क्षेत्रीय जनता के साथ बैठक किया। दोपहर 3:00 बजे वार्ड नंबर 64 लल्लापुरा खुर्द में जनसंपर्क और होटल वरुणा के पास एक बैठक किया। शाम 4:00 बजे वार्ड नंबर 89 खारी कुआं जंगमबाड़ी क्षेत्र में पार्षद प्रत्याशी गोपाल यादव के कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसंपर्क किया। शाम 4:30 बजे वार्ड नंबर 90 रामापुरा देवकीनंदन हवेली के पास प्रत्याशी इंद्रजीत यादव मंगल के कार्यालय का उद्घाटन एवं बैठक किया। शाम 5:00 बजे वार्ड नंबर 1 लहरतारा में प्रत्याशी नीलू देवी के कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसंपर्क। शाम 6:00 बजे वार्ड नंबर 4 शिवदासपुर ब्लॉक के पास प्रत्याशी रोशन कुमार के कार्यालय का उद्घाटन एवं जनसंपर्क किया। सायंकाल 7:00 बजे वार्ड नंबर 19 कंदवा पंचकोशी रोड पर प्रत्याशी सरिता शर्मा के कार्यालय का उद्घाटन एवं क्षेत्र में भ्रमण एवं जनसंपर्क किया। इसके पश्चात रात्रि 8:00 बजे वार्ड नंबर 26 इंदिरा नगर डीएलडब्लू रोड पर स्नातक एमएलसी आशुतोष सिन्हा एवं समाजवादी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष दीपू श्रीवास्तव के साथ प्रत्याशी अर्चना पटेल के कार्यालय का उद्घाटन एवं क्षेत्र में जनसंपर्क करने के पश्चात इंदिरा नगर में एक नुक्कड़ सभा को संबोधित किया सभा को संबोधित करते हुए समाजवादी पार्टी के महापौर पद के प्रत्याशी डॉक्टर ओपी सिंह ने कहा कि केंद्र व प्रदेश में सरकार होने और नगर निगम पर लंबे समय से भाजपा के काबिज रहने के बाद भी सूबे में एक भी स्मार्ट सिटी नहीं बनी। प्रदेश का कोई भी शहर स्मार्ट सिटी के मानक को पूरा नहीं करता है। भाजपा सरकार नागरिकों को सुविधाएं भी नहीं दे पाई है। नगर निगमों का पूरा पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चल गया|
