वायरल
सपा का डुग्गी बजाकर SAR फॉर्म भरने का आग्रह
देवरिया। जिले के बरहज नगर पंचायत क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत व्यापक जागरूकता अभियान चलाया। नगर पंचायत के सभी 25 वार्डों में पार्टी के पीएफ़ प्रहरी ढोल-नगाड़े और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को एसएआर (SAR) फॉर्म भरने के लिए प्रेरित कर रहे हैं, ताकि कोई भी पात्र नागरिक मतदाता सूची से बाहर न रह जाए। अभियान के दौरान कार्यकर्ताओं ने लोगों को बताया कि मतदाता सूची में अपना नाम जोड़ने, संशोधन कराने या त्रुटियां ठीक कराने के लिए अब केवल तीन दिन शेष हैं। इसलिए प्रत्येक पात्र नागरिक को तुरंत अपना SAR फॉर्म भरकर संबंधित बीएलओ (BLO) को जमा करना चाहिए।

अभियान का नेतृत्व कर रहे सपा नेता विजय रावत ने कहा कि पार्टी कार्यकर्ता गाँवों, मोहल्लों और घर-घर जाकर मतदान के अधिकार के महत्व के बारे में जागरूकता फैला रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि नागरिक समय पर फॉर्म नहीं भरते हैं, तो आगामी चुनावों में कई लोग मतदान से वंचित हो सकते हैं। रावत ने यह भी बताया कि जिन नागरिकों को वर्ष 2003 की मतदाता सूची की आवश्यकता है, कार्यकर्ता उन्हें वह सूची उपलब्ध कराने में सहायता कर रहे हैं। इससे पुराने रिकॉर्ड के आधार पर नाम जोड़ने या सुधार कराने में लोगों को आसानी होगी।
अभियान के सकारात्मक प्रभाव दिखने लगे हैं और नगर क्षेत्र के सभी वार्डों में लोग अपने दस्तावेज़ों की जांच कर SAR फॉर्म भरना शुरू कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी का कहना है कि जानकारी के अभाव में अक्सर योग्य मतदाता सूची से हट जाते हैं, इसलिए यह पहल सभी को उनके मतदान अधिकार से वंचित होने से बचाने के लिए की गई है।
