मऊ
सड़क हादसे में राहगीर की मौत, गांव में छाया मातम
मऊ। मऊ जनपद के मधुबन थाना क्षेत्र अंतर्गत कटघराशंकर तिराहे के पास शनिवार रात एक तेज रफ्तार और अनियंत्रित बाइक की चपेट में आने से एक राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को तत्काल सीएचसी फतहपुर मंडाव ले जाया गया, जहां से हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान कटघराशंकर गांव निवासी 60 वर्षीय मनीराज साहनी के रूप में हुई है, जो रात करीब नौ बजे पैदल अपने घर लौट रहे थे। उसी दौरान मधुबन की ओर से आ रही बाइक ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों की मदद से घायल को अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। मौत की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने मृतक के बेटे अरविंद साहनी की लिखित तहरीर के आधार पर बाइक चालक खीरीकोठा निवासी आशीष पांडेय के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और मामले की जांच जारी है।
