दुर्घटना
सड़क हादसे में मां-बेटे की मौत, पिता-बेटी घायल

औरैया। उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में सोमवार को एक दर्दनाक हादसा हो गया। एरवाकटरा थाना क्षेत्र के जयसिंहपुर तिराहे के पास मक्का सुखाने के चलते बाइक सवार परिवार की जिंदगी पलभर में उजड़ गई। बाइक पर सवार गौरव सक्सेना अपनी पत्नी पूजा और दो बच्चों के साथ जा रहे थे। सड़क पर सुखाए जा रहे मक्का की वजह से ट्रैक्टर-ट्रॉली चालक का बैलेंस बिगड़ा और उसने पीछे से उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में तीन साल के बेटे हार्दिक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पूजा को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां रास्ते में ही उनकी भी मौत हो गई। हादसे में गौरव और उनकी सात वर्षीय बेटी काव्या भी घायल हुए हैं। घटना के बाद ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
गौरव का परिवार इटावा जिले के ऊसराहार थाना क्षेत्र के बम्हनीपुर गांव का रहने वाला है। गौरव अपनी बुआ गुड्डन देवी के घर जा रहे थे। उनका कहना था कि बेटे की मन्नत पूरी होने पर संकटा माता का प्रसाद चढ़ाने जाना था लेकिन इससे पहले ही बेटे की जिंदगी छिन गई। सड़क पर मक्का सुखाने की वजह से इस रूट पर लगातार हादसे हो रहे हैं। एक हफ्ते पहले भी इसी तरह बाइक सवार दंपती हादसे का शिकार हुए थे।
स्थानीय लोगों का कहना है कि किशनी-बिधूना मार्ग से होकर हजारों ट्रक और निजी वाहन गुजरते हैं। मक्का सुखाने के कारण रास्ता संकरा हो जाता है जिससे आए दिन जानलेवा दुर्घटनाएं हो रही हैं। प्रशासन अगर समय रहते सख्ती करता तो शायद मां-बेटे की जान बच जाती।