दुर्घटना
सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत
बस्ती। कलवारी थाना क्षेत्र के राम जानकी मार्ग पर गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार बस व बाइक की आमने सामने टक्कर में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। कलवारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी के बाद स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है।
रविवार की शाम करीब 5 बजे कलवारी थाना क्षेत्र के बेनीपुर गांव निवासी 35 वर्षीय शिव चरन चौधरी व 30 वर्षीय राणा प्रताप पाऊं से कलवारी की तरफ आ रहे थे। गंगऊपुर पेट्रोल पंप के पास पहुंचे थे तभी कलवारी की तरफ से आ रही तेज रफ्तार बस से आमने सामने टक्कर हो गई। दुर्घटना इतनी भीषण थी कि बस सड़क पर बाइक सवार को करीब दो सौ मीटर घसीटते हुए ले गया। दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की माने तो बस तेज रफ्तार थी जिससे बाइक सवार सामने से चपेट में आ गया।
सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष कलवारी गजेंद्र प्रताप सिंह ने एम्बुलेस की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बहादुरपुर पहुंचाया। जहां चिकित्सक ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद गांव में कोहराम मच गया। बड़ी संख्या में स्वजन व बेनीपुर गांव के लोग सीएचसी बहादुरपुर पहुंचे। स्वजन का रो रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने शव को कब्जे में लाते हुए पीएम के लिए भेज दिया है।
