दुर्घटना
सड़क हादसे में नानी की मौत, आठ माह का नाती बाल-बाल बचा
वाराणसी। जिले के कपसेठी थाना क्षेत्र के बाराडीह गांव में बीती रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में आठ माह के नाती को अस्पताल से घर लौट रही उसकी नानी की मौत हो गई। हादसे में नाती बाल-बाल बचा, जबकि सड़क पर घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने लंबे समय तक चक्का जाम कर दिया।घटना बीती रात 8:30 बजे कोल्हुवा वीर बाबा तिराहे के पास हुई।
जानकारी के अनुसार, तारापुर निवासी ऊषा देवी (45) अपने बेटे विशाल और आठ माह के नाती शिवांग को लेकर सेवापुरी अस्पताल से दवा दिलाकर पैदल घर लौट रही थीं। इसी दौरान पीछे से आए कंटेनर ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर से ऊषा देवी सड़क पर गिर गईं और उनका नाती गोद से सड़क पर जा गिरा।
मौके पर मौजूद लोगों ने नानी को तुरंत अस्पताल पहुंचाया, लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। चालक घटना के बाद कंटेनर छोड़कर फरार हो गया। घटना स्थल पर परिजन और ग्रामीण इकठ्ठा हो गए और कालिकाधाम-सेवापुरी मार्ग पर करीब ढाई घंटे तक चक्का जाम कर दिया। परिजनों ने मुआवजे की मांग और ट्रक चालक की गिरफ्तारी की अर्जी लगाई। इस दौरान कपसेठी पुलिस, बड़ागांव, जंसा और मिर्जामुराद थानों की फोर्स भी मौके पर मौजूद रही।
एसडीएम राजातालाब शांतुन कुमार और एसीपी अजय श्रीवास्तव थानों की फोर्स के साथ घटनास्थल पर पहुँचे और परिजनों को समझाकर शांत कराया। वहीं, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और ट्रक चालक की तलाश जारी है।
