पूर्वांचल
सड़क हादसे में दो बाइकों पर सवार एक युवक की मौत,दो घायल,

ज्ञानपुर भदोही। सुरियावां थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी प्रभारी के अनुसार बाइक सवार दुर्घटना के शिकार कैसे हुए अभी इसका पता नहीं चल सका है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान धानापुर,पाली निवासी क्रांति बिंद के 18 वर्षीय पुत्र राहुल के रूप में कर ली गई हैं।
ज्ञानपुर-पाली रोड पर पानी टंकी के पास हुआ हादसा। सड़क हादसा इतना भीषण तक था कि तीनों युवक दूर-दूर जा गिरे।
पास मिले आधार कार्ड के माध्यम से युवकों की पहचान की गई।
बताया जाता है कि राहुल बिंद अपने परिवार के पवन बिंद और अभिषेक के साथ दो बाइकों जिसमें एक खराब बाईक की मरम्मत कार्य कराने के लिए ज्ञानपुर आ रहे थे। तभी पीछे से रफ़्तार से आ रही अज्ञात वाहन ने राहुल के बाईक को टक्कर मार दी। जिसके चलते सड़क पर गिरते ही राहुल ने घटनास्थल पर ही दम तोड दिया और पवन व अभिषेक घायल हो गए।
सूचना मिलने पर पाली पुलिस ने जिला चिकित्सालय चेतसिंह में घायलों को भर्ती कराया है। राहुल की मौत की सूचना मिलने पर अस्पताल पहुंचे परिजनों में कोहराम मच गया।संभी का रो रोकर बुरा हाल था।