दुर्घटना
सड़क हादसे में दंपती घायल, समाजसेवी ने पहुंचाया अस्पताल
खलीलाबाद (संतकबीर नगर)। रैना पेपर मिल के समीप मंगलवार शाम एक भीषण सड़क हादसा हो गया। सहजनवा गीडा में काम करने वाला एक दंपती ड्यूटी से लौटते समय दुर्घटना का शिकार हो गया, जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक हुए हादसे से मौके पर हड़कंप मच गया।
इसी दौरान घटनास्थल पर मौजूद हरपुर निवासी समाजसेवी दिनेश शर्मा ने बिना किसी देरी के तुरंत एंबुलेंस बुलाई और निजी प्रयास से दोनों घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में उनका इलाज शुरू कर दिया गया है। सामाजिक सरोकार का परिचय देते हुए दिनेश शर्मा की इस तेजी व मानवीय पहल की स्थानीय लोगों ने प्रशंसा की।
Continue Reading
