दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में युवक की मौत

वाराणसी। मंडुवाडीह थाना क्षेत्र के मड़ौली निवासी राजकुमार (50), जो हाल ही में एक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गए थे, उनकी बीती रात मौत हो गई। मड़ौली के मोहनलाल गोंड के बेटे राजकुमार 20 मई को सुबह 9:30 बजे रोजगार की तलाश में घर से निकले थे।
मड़ौली के पास ही एक होटल के सामने, विपरीत दिशा से आ रही एक बुलेट मोटरसाइकिल ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में राजकुमार बुरी तरह घायल हो गए। मौके पर पहुंची लोहता पुलिस ने राजकुमार को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया था। आखिरकार, राजकुमार जिंदगी की जंग हार गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिवार के कमाऊ सदस्य की मौत से पूरे घर में मातम छा गया है।
Continue Reading