दुर्घटना
सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत, महिला समेत दो घायल
एजेंसी से नयी बाइक लेकर लौट रहा था जितेंद्र
सीवान जिले के बड़हरिया थाना क्षेत्र में धनाव मोड़ के पास सीवान-सरफरा मुख्य मार्ग पर मंगलवार को दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। इस हादसे में एक महिला और एक पुरुष गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों की पहचान मांझा थाना क्षेत्र के फुलवरिया गांव निवासी राजीव साह उर्फ खेसारी (त्रिलोकी साह का पुत्र) और बरौली थाना क्षेत्र के मिर्जापुर गांव निवासी जितेंद्र कुमार (रामबाबू सहनी का पुत्र) के रूप में हुई है।
घटना के बाद से मृतकों के परिजनों में मातम का माहौल है। घायलों में फुलवरिया के नीरज साह (संतोष साह का पुत्र) और मिर्जापुर की एक महिला शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही बड़हरिया थाना प्रभारी रूपेश कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घायलों को प्राथमिक इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी पहुंचाया गया।
एजेंसी से नयी बाइक लेकर लौट रहा था जितेंद्र
जानकारी के मुताबिक, राजीव साह अपने चचेरे भाई नीरज के साथ सीवान किसी रिश्तेदार के यहां जा रहा था। वहीं, मिर्जापुर का जितेंद्र एक महिला को नई बाइक दिलाने के बाद घर लौट रहा था। धनाव गांव के पास दोनों बाइकों में आमने-सामने की टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
राजीव साह उर्फ खेसारी की मौत की खबर से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पत्नी रीता देवी और मां कलावती देवी शव से लिपटकर रोती रहीं। मृतक खेसारी के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं। उधर, मिर्जापुर निवासी जितेंद्र की मौत से उसके माता-पिता अमरावती देवी और रामबाबू सहनी समेत पूरे परिवार में शोक का माहौल है। परिजन दहाड़ मारकर रोते नजर आए।