Connect with us

दुर्घटना

सड़क दुर्घटना में एक की मौत, दो घायल

Published

on

गाजीपुर। जनपद के सादात थाना क्षेत्र के ग्राम आतमपुर छपरा के पास बुधवार को एक सड़क हादसे में साइकिल सवार मुराहू राम (68) और पिकअप चालक शिवा (32) गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि पिकअप में सवार गुड्डू राजभर (45) की मौके पर ही मौत हो गई।

सूत्रों के अनुसार, साइकिल सवार मुराहू राम को तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद पिकअप चालक शिवा वाहन लेकर भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन छपरा गांव के पास वाहन पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और वाहन में बैठे गुड्डू राजभर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और घायलों को मिर्जापुर पीएचसी पहुंचाया। चिकित्सकों की अनुपस्थिति में फार्मासिस्ट और वार्ड ब्वॉय ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों को सैदपुर और वाराणसी रेफर कर दिया। मौके पर पहुंचे एसओ कौशलेंद्र प्रताप सिंह ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उन्होंने बताया कि फिलहाल इस मामले में कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa