वाराणसी
सड़क चौड़ीकरण संग सीवर और पेयजल लाइन से बदलेगी दालमंडी की सूरत, सर्वे शुरू
वाराणसी। पक्के महाल स्थित दालमंडी की तंग गलियों और जलभराव की समस्या जल्द खत्म होने वाली है। सड़क चौड़ीकरण के साथ अब यहां नई सीवर और पेयजल पाइपलाइन बिछाई जाएगी। इसके लिए जल निगम द्वारा सर्वे शुरू कर दिया गया है, जबकि पूरी कार्ययोजना का खाका लोक निर्माण विभाग तैयार करेगा।
दालमंडी में वर्षों पुरानी संकरी पाइपलाइनों के चलते आए दिन सीवर ओवरफ्लो और पेयजल आपूर्ति बाधित रहती है। करीब 900 मीटर क्षेत्र में यह समस्या बनी हुई है। अब इस ऐतिहासिक इलाके में बढ़ती व्यावसायिक गतिविधियों और पर्यटकों की आमद को देखते हुए बुनियादी ढांचे को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू हो गया है।
नगर निगम वर्तमान में लगभग 200 साल पुराने ड्रेनेज सिस्टम पर निर्भर है। इसे बदलने के लिए अब नई ब्रांच लाइनें डाली जाएंगी। साथ ही सीवर निकासी के लिए शाही नाले को वैकल्पिक मार्ग के रूप में विकसित करने की योजना पर काम किया जा रहा है।
इस परियोजना के पूरा होने पर न सिर्फ स्थानीय निवासियों को राहत मिलेगी, बल्कि दालमंडी की पारंपरिक पहचान को भी संरक्षित रखते हुए सुविधाजनक वातावरण तैयार किया जा सकेगा।
