गोरखपुर
सड़क चौड़ीकरण के नाम पर खुली लूट! नाला निर्माण में भारी धांधली, मिट्टी चोरी का आरोप
गोरखपुर के दक्षिणांचल क्षेत्र के उनवल में मेन रोड पर चल रहे सड़क चौड़ीकरण एवं नाला निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय जनता में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों का आरोप है कि निर्माण कार्य में खुलेआम धांधली की जा रही है और नाले की निर्धारित चौड़ाई को जानबूझकर कम कर दिया गया है। इससे न केवल सरकारी धन की बर्बादी हो रही है, बल्कि भविष्य में जलनिकासी की गंभीर समस्या भी खड़ी हो सकती है।

स्थानीय लोगों पिंटू मदेशिया, इन्द्रेश कुमार, राजू अंसारी, सुनील मौर्य, इन्द्रजीत प्रजापति और रोहित पाल ने आरोप लगाया कि नाला निर्माण के दौरान बड़े पैमाने पर मिट्टी की चोरी की जा रही है। मानकों के अनुसार खुदाई न कर मिट्टी को बाहर बेच दिया गया, जबकि कागजों में पूरा काम दिखाया जा रहा है। आरोप है कि निर्माण में घटिया सामग्री का उपयोग हो रहा है, जिससे सड़क और नाला दोनों की गुणवत्ता पर सवाल खड़े हो गए हैं।
ग्रामीणों ने इस पूरे मामले में गुड वक्ता (जिम्मेदार अधिकारी/जनप्रतिनिधि) की भूमिका पर भी गंभीर प्रश्न उठाए हैं। लोगों का कहना है कि शिकायतों के बावजूद जिम्मेदार अधिकारी आंख मूंदे बैठे हैं, जिससे ठेकेदारों के हौसले बुलंद हैं। जनता ने मांग की है कि पूरे कार्य की उच्चस्तरीय जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए, अन्यथा आंदोलन को मजबूर होंगे।
