चन्दौली
सड़क चौड़ीकरण की वर्षों पुरानी मांग पूरी
सुशील सिंह जनौली ने किया भूमि पूजन
चंदौली। एवती रामरूपदासपुर से महुजी मार्ग के चौड़ीकरण की ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग आखिरकार पूरी होने जा रही है। रविवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली ने भूमि पूजन कर इस महत्वपूर्ण सड़क परियोजना का शुभारंभ किया।
राज्य सड़क निधि से लगभग साढ़े छः करोड़ रुपये की लागत से 6.5 किलोमीटर लंबी और 5.5 मीटर चौड़ी सड़क का निर्माण होगा, जिससे क्षेत्र के दर्जनों गांवों को आवागमन में राहत मिलेगी। पहले यह सड़क संकरी होने के कारण चार पहिया वाहनों और राहगीरों को काफी असुविधा होती थी।
ग्रामीणों की इस मांग को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने गंभीरता से लिया और शासन से बजट स्वीकृत करवाया। भूमि पूजन के साथ ही निर्माण कार्य शुरू हो चुका है, जिससे स्थानीय लोगों में उत्साह है।
इस अवसर पर जिला पंचायत प्रशासनिक अधिकारी आनंद सिंह, पूर्व प्रधान उमाशंकर सिंह, अजीत पांडेय, विश्वनाथ निषाद, पप्पू बिंद, छांगुर निषाद, गुड्डू सिंह, नगदु बिंद, टप्पू सिंह समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।