गाजीपुर
सड़क किनारे बढ़ी झाड़ियों से राहगीर परेशान, कार्रवाई को लेकर विभागीय उलझन

गाजीपुर। न्याय पंचायत खानपुर स्थित मेन स्टेट हाईवे पर सड़क किनारे बढ़ी झाड़ियों ने राहगीरों का चलना मुश्किल कर दिया है। इस समस्या को लेकर स्थानीय निवासियों ने कई बार ग्राम प्रधान से शिकायत की, लेकिन अब तक समाधान नहीं हो सका।
सूत्रों के अनुसार, ग्राम प्रधान ने झाड़ियों की कटाई के लिए पीडब्ल्यूडी से अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) प्राप्त कर लिया। इसके बाद प्रधान प्रतिनिधि ने ब्लॉक कार्यालय पहुंचकर बीडीओ से मुलाकात की। बीडीओ ने अनापत्ति प्रमाण पत्र का स्रोत पूछा, जिस पर प्रधान प्रतिनिधि ने बताया कि यह प्रमाण पत्र पीडब्ल्यूडी से लिया गया है।
बीडीओ ने उन्हें पीडब्ल्यूडी के जेई मनीष शुक्ला से संपर्क करने का सुझाव दिया। प्रधान प्रतिनिधि के मुताबिक, जेई से बातचीत के बावजूद बीडीओ ने कार्य प्रारंभ कराने की स्वीकृति नहीं दी। इस कारण हाईवे किनारे बढ़ी झाड़ियों की कटाई का कार्य लंबित पड़ा हुआ है और राहगीरों की समस्या जस की तस बनी हुई है।