पूर्वांचल
सड़कों की मरम्मत में देरी, कई मार्ग अब भी गड्ढों से भरे
जौनपुर। बारिश के बाद शहर और ग्रामीण क्षेत्रों की जर्जर सड़कों की मरम्मत के लिए चलाया गया गड्ढामुक्त अभियान अधूरा रह गया है। शासन द्वारा मरम्मत कार्य के लिए निर्धारित 31 अक्टूबर की समयसीमा बीतने के बावजूद कई सड़कों की स्थिति अब भी खराब बनी हुई है।
लोक निर्माण विभाग ने बारिश के बाद जर्जर सड़कों की सूची तैयार की और 975.37 किलोमीटर लंबी कुल 562 सड़कों को गड्ढामुक्त करने का प्रस्ताव शासन को भेजा। बजट की स्वीकृति मिलते ही टेंडर प्रक्रिया पूरी कर मरम्मत कार्य भी शुरू हुआ, परंतु अभी भी कई सड़कें गड्ढों से भरी पड़ी हैं।
सुइथाकला क्षेत्र का त्रिकौलिया-अखंडनगर मार्ग, बलिया-लखनऊ मार्ग, गद्दोपुर-गजाधरपुर मार्ग समेत कई अन्य मार्गों पर वाहन चालकों को गड्ढों के बीच यात्रा करने में परेशानी हो रही है। स्थानीय लोग मांग कर रहे हैं कि मरम्मत कार्य को शीघ्र पूरा किया जाए ताकि यातायात में सुगमता लाई जा सके।