वाराणसी
सट्टा संचालक के दबाव में आकर किया आत्महत्या

रिपोर्ट – प्रवीण कुमार सिंह
लोहता।मृतक पिन्टु सिंह ने तीन पन्ने का एक सुसाइड नोट लिखा है।.अपनी सिंम्पी उर्फ स्विटी के नाम लिखा की मैं कायर.हूं.जो तुमको छोडकर जा रहा हूं। अगले जन्म में भी तुम मेरी पत्नी के रूप में तुम मुझे मिलो। अपने दोस्तों को लिखा की आप लोग हमारी पत्नी और बच्चों का ख्याल रखना। एक पन्ने म़े केवल एक सट्टा संचालक के नाम से लिखा है। कि वह व्यक्ति हमे.बर्वाद कर दिया। सट्टा खिलाना वही हमे.सिखाया। इतना कर्ज में डाल दिया की मै बर्वाद ह़ो गया। और उसी व्यक्ति की वजह से मैं आत्हत्या कर रहा हूं। थानाध्यक्ष राजीव.सिंह ने बताया की उस व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
Continue Reading