Connect with us

मिर्ज़ापुर

सकारात्मक पत्रकारिता से ही समाज और देश का भला संभव : अनुराग सिंह

Published

on

मड़िहान (मिर्जापुर)। सकारात्मक पत्रकारिता से समाज और देश का भला संभव है, यह बातें चुनार विधायक अनुराग सिंह ने नगर के बालाजी वाटिका रामबाग में नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट्स उत्तर प्रदेश के दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी के विशेष सत्र में बतौर मुख्य अतिथि कही। विधायक अनुराग सिंह ने कहा कि मीडिया को समाज में सकारात्मक पहलुओं को प्रमुखता देनी चाहिए और पत्रकारिता को सच के प्रति प्रतिबद्ध रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि समाज में जो लोग अच्छे होते हैं, उन्हीं का भविष्य भी अच्छा होता है। पत्रकारों को अपनी रिपोर्टिंग में ऐसे विषयों को प्राथमिकता देनी चाहिए जो समाज में बदलाव लाने में सहायक हों। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में राजनीतिज्ञों और मीडिया के बीच बेहतर समन्वय की जरूरत है, क्योंकि मीडिया समाज में बदलाव लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

विधायक ने चिंता व्यक्त की कि हिंदी पत्रकारिता में अंग्रेजी शब्दों के बढ़ते उपयोग से हिंदी भाषा पीछे हट रही है, जो एक चिंता का विषय है।

प्रेस प्रोटेक्शन बिल और मीडिया काउंसिल के लिए संगठन कर रहा प्रयास – राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी

अति विशिष्ट अतिथि पुलिस उपाधीक्षक शिखा भारती ने पत्रकारिता को समाज का चौथा स्तंभ बताते हुए कहा कि इसका मजबूत बने रहना जरूरी है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री प्रदीप तिवारी ने प्रेस प्रोटेक्शन बिल, नेशनल प्रेस रजिस्टर और मीडिया काउंसिल की स्थापना के लिए संगठन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर किए जा रहे प्रयासों की जानकारी दी।

Advertisement

जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने स्वागत भाषण में संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला और कहा कि पत्रकारों की समस्याओं के समाधान के लिए संगठन काम कर रहा है।

संगठन के राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर के सदस्य हुए शामिल

राष्ट्रीय संगठन मंत्री प्रमोद गोस्वामी, राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष डॉ. अरविंद सिंह, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य हरीश सैनी, प्रदेश संरक्षक के. बख्श सिंह, सुरेंद्र दुबे, प्रदेश कोषाध्यक्ष अनुपम चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना, प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन, जिला महामंत्री शंकर शर्मा शिवा, प्रदेश पदाधिकारी एवं सदस्य कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

जिला इकाई मिर्जापुर से अशोक विश्वकर्मा, विजय सिंह, उमेश केशरी, समीर वर्मा, कविंद्र साहू, संत कुमार, जितेंद्र श्रीवास्तव, अभय त्रिपाठी, विनोद मोदनवाल सहित अन्य प्रदेश पदाधिकारी भी कार्यक्रम में शामिल हुए।

कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सक्सेना ने की, जबकि प्रदेश महामंत्री संतोष भगवन और जिला महामंत्री शंकर शर्मा शिवा ने संचालन किया। जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने आभार व्यक्त किया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa