पूर्वांचल
सकलडीहा विधायक प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी पर दर्ज हो एफआईआर : अमिताभ ठाकुर
चंदौली। आजाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर ने उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के भाजपा नेता तथा सकलडीहा से विधायक प्रत्याशी सूर्यमणि तिवारी तथा उनके समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है। डीजीपी उत्तर प्रदेश सहित अन्य को भेजी अपनी शिकायत में उन्होंने कहा कि, अलीनगर थाना क्षेत्र के सैदपुरा गांव में अवैध विद्युत कनेक्शन को लेकर छापेमारी की घटना के क्रम में कथित रूप से विजलेंस कार्यालय में संविदा पर तैनात कर्मियों ने उपभोक्ताओं से घूस मांगा, जिसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता मदन चौहान से भी 30 हजार की डिमांड की गई।

इसके बाद भाजपा नेता सूर्यमणि तिवारी समर्थकों संग लाव-लश्कर लेकर विजलेंस कार्यालय पहुंच गए, जहां उन लोगों ने कर्मचारी और पुलिसवालों की पिटाई शुरू कर दी। इतना ही नहीं सिपाही और कर्मचारी को पीटते हुए जबरन गाड़ी में बिठा लिया गया, जिसका वीडियो भी वायरल हो रहा है।
अमिताभ ठाकुर ने कहा कि सत्ता के डर से चंदौली पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज नहीं किया है और उनके द्वारा एक्स (ट्विटर) पर भेजी गई शिकायत पर चंदौली पुलिस ने मात्र यह कहा है कि, तहरीर प्राप्त हुई है और कार्रवाई की जा रही है। अमिताभ ठाकुर ने इसे अत्यंत गंभीर स्थिति बताते हुए तत्काल एफआईआर और कठोर कार्रवाई की मांग की है।
