चन्दौली
सकलडीहा में जल आपूर्ति व्यवस्था ध्वस्त, टूटे पाइप से बर्बाद हो रहा पानी

सकलडीहा (चंदौली)। जिले के सकलडीहा कोतवाली परिसर के ठीक समीप जल निगम का पाइप लगभग एक सप्ताह से क्षतिग्रस्त पड़ा है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जबकि आए दिन ग्रामीणों को पीने के पानी की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं। इसके बारे में कई बार संबंधित अधिकारियों को जानकारी उपलब्ध कराई गई, इसके बाद भी समस्याओं का निदान नहीं हो रहा है।
वहीं, कोतवाली परिसर के समीप क्षतिग्रस्त पाइप होने के कारण प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। इस संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि अभी भी कई घरों में पानी की समुचित व्यवस्था उपलब्ध नहीं है, जिससे उन घरों की सारी व्यवस्थाएं जल निगम पर ही आश्रित हैं। ऐसे में जब पाइप क्षतिग्रस्त रहेंगे तो उनके घरों में पानी का उपलब्ध हो पाना मुमकिन नहीं है।
उन्होंने जल निगम के संबंधित अधिकारियों से मांग की है कि उक्त मामले का संज्ञान लेकर जल्द से जल्द क्षतिग्रस्त पाइप की मरम्मत कराई जाए, जिससे प्रतिदिन सैकड़ों लीटर पानी बर्बाद होने से रोका जा सके तथा लोगों को पीने का पानी उपलब्ध हो सके।