चन्दौली
सकलडीहा में चोरी की वारदातें बढ़ीं, पुलिस कार्रवाई पर सवालिया निशान

चंदौली। जनपद के सकलडीहा कोतवाली थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम बाजार में शुक्रवार की देर शाम खरीदारी करने आए धीना थाना क्षेत्र के गोरखा गांव निवासी राधेश्याम उपाध्याय की डिस्कवर बाइक UP 67 H 4703 पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। पीड़िता ने बताया कि बाइक खड़ी कर सामान ले ही रहे थे कि पलट कर देखने पर बाइक वहां नहीं मिली। काफी खोजबीन के उपरांत पीड़िता ने पीआरबी 112 को सूचना दी।
मौके पर पहुंचे पीआरबी ने सभी सूचनाओं को संलग्न कर पीड़ित को सकलडीहा कोतवाली जाकर मुकदमा पंजीकृत कराने का निर्देश दिया। पीड़िता ने बताया कि दो वर्ष पूर्व पौरा गांव निवासी अजीत कुमार यादव से वाहन खरीदा गया था जिसको अपने नाम पर ट्रांसफर अभी तक नहीं करा पाया हूं।
आपको बता दें कि, थाना क्षेत्र में विगत दोनों कई अपराधी घटनाएं हो चुकी हैं जिसका अभी तक खुलासा करने में सकलडीहा कोतवाली पुलिस फेल रही है। होली की रात थाना क्षेत्र के तुलसी आश्रम गांव निवासी अंबर सिंह मौर्य की द्वार पर खड़ी फॉर्च्यूनर व सफारी गाड़ी पर नकाबपोश बदमाश द्वारा पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास कर किया गया तो वहीं पदुमनाथपुर में पंचायत भवन से लैपटॉप, इनवर्टर, बैटरी सहित अन्य सामान एवं तेनुअट गांव के हनुमान मंदिर के पास द्वार खड़ी सोनालिका ट्रैक्टर उसके पश्चात् सकलडीहा स्थित बीएसएनल ऑफिस से डेढ़ लाख रुपए की केबल चोरी की घटनाएं प्रमुख है।