Connect with us

मिर्ज़ापुर

संविधान बचाओ सम्मेलन में गरजी कांग्रेस, भगवती चौधरी ने कहा- बीजेपी सरकार करना चाहती है संविधान खत्म

Published

on

मिर्जापुर। राजगढ़ मड़िहान विधानसभा क्षेत्र के असुरैन तालाब हनुमान मंदिर, खोराडिह खरखटिया विकासखंड में संविधान बचाओ सम्मेलन आयोजित हुआ, जिसमें कांग्रेस के दिग्गज नेताओं ने भाजपा सरकार पर तीखे हमले किए। पूर्व विधायक भगवती प्रसाद चौधरी ने सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र की भाजपा सरकार देश के संविधान को खत्म करने की साजिश रच रही है। उन्होंने कहा कि डॉ. भीमराव अंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान के दम पर आज हर नागरिक को न्याय मिल रहा है, लेकिन भाजपा इस न्याय प्रणाली को ध्वस्त करना चाहती है। चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार में जनता, किसान और युवा सब परेशान हैं।

सभा को संबोधित करते हुए मिर्जापुर के कांग्रेस कोऑर्डिनेटर और प्रभारी विक्रम पटेल ने कहा कि जब से केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार आई है, तब से किसानों, युवाओं और आम जनता का बुरा हाल हो गया है। उन्होंने कहा कि हर पीड़ित को न्याय दिलाना और उसके हक की लड़ाई लड़ना कांग्रेस पार्टी की प्राथमिकता है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डॉ. शिव कुमार पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान बचाओ सभा और संगठन सृजन अभियान के तहत कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाकर अपनी नीतियों और कार्यक्रमों को सफल बना रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का हर कार्यकर्ता इस महाअभियान को ऐतिहासिक सफलता दिलाने के लिए पूरी ताकत और निष्ठा के साथ जुटा हुआ है।

कार्यक्रम के व्यवस्थापक सीताराम कोल और ब्लॉक अध्यक्ष राजगढ़ की देखरेख में आयोजित इस सम्मेलन में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य एवं मीडिया प्रभारी मिन्हाज अहमद छोटे खान, जितेंद्र सिंह, इस्तियाक अंसारी, राजेंद्र विश्वकर्मा, राधेश्याम पांडे, राम गोविंद भारती, नागेंद्र कोल, नानक कोल, डॉक्टर दिनेश चौधरी, राजू भारती, कल्लू, नंदू, रोहित, रामधनी, कमला प्रसाद, सुले, राम, रमेश, राम जनक, जोधन कोल, भोला और राम भजन समेत बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और समर्थक उपस्थित रहे। सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं ने संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए जनता से एकजुट होने की अपील की।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page