वाराणसी
संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी कल

वाराणसी। उत्तर प्रदेश शासन के तत्वावधान में वाराणसी, आजमगढ़ एवं विंध्याचल मंडलों की संयुक्त मण्डलीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी-2025 का आयोजन 23 मई, शुक्रवार को वाराणसी के पद्म विभूषण गिरजा देवी सांस्कृतिक संकुल, चौकाघाट में पूर्वाह्न 10:30 बजे से किया जाएगा।
इस महत्वपूर्ण कृषि सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में कृषि राज्य मंत्री बलदेव सिंह औलख उपस्थित रहेंगे। गोष्ठी की अध्यक्षता कृषि उत्पादन आयुक्त द्वारा की जाएगी। साथ ही प्रमुख सचिव (कृषि) रविन्द्र सहित तीनों मंडलों के वरिष्ठ अधिकारी, कृषि वैज्ञानिक, तकनीकी विशेषज्ञ और प्रगतिशील किसान बड़ी संख्या में भाग लेंगे।
गोष्ठी के दौरान कृषि विभाग सहित संबंधित विभागों द्वारा योजनाओं की जानकारी देने हेतु स्टॉल एवं प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। इसमें किसानों को यह बताया जाएगा कि किस प्रकार वे खेती की लागत को घटाकर अधिक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं और अपनी आय में बढ़ोत्तरी कर सकते हैं।
कृषि वैज्ञानिकों एवं तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा उन्नत तकनीकों पर आधारित व्याख्यान दिए जाएंगे, वहीं प्रगतिशील किसान अपनी सफलता की कहानियां साझा करेंगे। साथ ही किसानों की समस्याओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान भी मौके पर किया जाएगा।
जिला कृषि अधिकारी संगम सिंह ने जनपद के समस्त कृषकों से अपील की है कि वे इस गोष्ठी में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर खेती संबंधी जानकारी प्राप्त करें और उन्नत कृषि पद्धतियों को अपनाकर खेती को लाभकारी बनाएं।