Connect with us

चन्दौली

संपूर्ण समाधान दिवस में 73 प्रार्थना पत्र प्राप्त, आठ का निस्तारण

Published

on

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे एवं प्रभारी पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव की अध्यक्षता में तहसील सदर सभागार में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिनमें विभिन्न मामलों के 73 प्रार्थना पत्र पड़े जिनमें से 8 प्रार्थना पत्र का मौके पर निस्तारण हुआ। शेष को संबंधित अधिकारियों को निस्तारण के लिए भेजा गया।

संपूर्ण समाधान दिवस दौरान एक फरियादी ने विकास खंड बरहनी के ग्राम पंचायत कल्याणपुर में सफाई कर्मचारी की तैनाती न होने से ग्राम पंचायत में साफ सफाई नहीं होने की शिकायत पर जिलाधिकारी ने प्रभारी डीपीआरओ को एक सप्ताह में नवीन तैनाती कराकर साफ-सफाई हेतु निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने तहसील दिवस में मौजूद सभी अधिकारियों को संबंधित प्रार्थना पत्रों का समय रहते गुणवत्तापूर्वक निस्तारण करने के निर्देश दिए।

तहसील दिवस के अन्त में जिलाधिकारी ने उपस्थित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी को निर्देशित किया कि शिकायत प्राप्त होने पर मौके पर जरूर पहुंचे उनसे बात कर उनको संतुष्ट करे।

इस दौरान पीडी डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी सदर राजेश राय, डीसी मनरेगा, उप कृषि निदेशक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला दिव्यागजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, अधिशासी अभियंता विद्युत, प्रभारी डीपीआरओ, तहसीलदार ,नायब तहसीलदार, थानाध्यक्ष, खंड विकास अधिकारी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page