वाराणसी
संपूर्ण समाधान दिवस में 208 शिकायतें दर्ज, छः का निस्तारण

राजातालाब (वाराणसी)। तहसील परिसर में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी शांतुन कुमार सिनसिनवार ने आमजन की समस्याएं सुनीं। इस अवसर पर कुल 208 शिकायत पत्र प्राप्त हुए, जिनमें से मात्र 6 का मौके पर निस्तारण हो सका। शेष प्रकरणों को संबंधित विभागों को अग्रसारित कर शीघ्र समाधान का आश्वासन दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य राजस्व अधिकारी अजीत परेश, तहसीलदार शालिनी सिंह, नायब तहसीलदार दीपाली मौर्य व श्याम नारायण तिवारी सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। समाधान दिवस में अधिकतर शिकायतें सड़क, नाली, खड़ंजा, चकरोड निर्माण तथा सरकारी भूमि पर अवैध कब्जों से जुड़ी रहीं।
तहसील दिवस की कार्यवाही में खंड विकास अधिकारी सुरेंद्र कुमार यादव, खंड शिक्षा अधिकारी शशिकांत श्रीवास्तव, रोहनिया थाना प्रभारी विवेक शुक्ला, लेखपाल राजेश्वर सिंह, मानसिंह, लक्ष्मण गिरि और रविकांत सिंह समेत विभिन्न विभागों के कर्मचारी एवं अधिकारी मौजूद रहे।