शिक्षा
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 10 अक्टूबर को

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय का 43वां दीक्षांत समारोह आगामी 10 अक्टूबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। इस भव्य कार्यक्रम को सुव्यवस्थित और गरिमामय रूप देने के लिए विश्वविद्यालय प्रशासन ने रविवार को 18 सदस्यीय संयोजक समिति का गठन किया है।
कुलसचिव राकेश कुमार के अनुसार, इस समिति के सभी संयोजकों को जिम्मेदारी दे दी गई है। उनके मार्गदर्शन में समारोह से संबंधित उपसमितियों का गठन किया जाएगा, जिसमें सहसंयोजक और अन्य सदस्य शामिल होंगे।
इस दीक्षांत समारोह के लिए स्वागत, पंडाल व्यवस्था, कार्यक्रम संचालन, स्वर्णपदक वितरण, उपाधि वितरण, परिधान व्यवस्था, सुरक्षा, स्वयंसेवक प्रबंधन, चिकित्सा सेवा और मंच सज्जा जैसी व्यवस्थाओं हेतु समितियों का गठन किया गया है।
समारोह की सफलतापूर्वक रूपरेखा तैयार करने में प्रो. रामपूजन पांडेय, प्रो. जितेंद्र कुमार, प्रो. रमेश प्रसाद, प्रो. शैलेश कुमार मिश्र, प्रो. विधु द्विवेदी, प्रो. सुधाकर मिश्र, प्रो. हीरककांत चक्रवर्ती, प्रो. दिनेश कुमार गर्ग, प्रो. अमित कुमार शुक्ल, प्रो. महेंद्र पांडेय, प्रो. राजनाथ और डॉ. पद्माकर मिश्र जैसे वरिष्ठ शिक्षकों की महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
इस बार का दीक्षांत समारोह न केवल शैक्षणिक उपलब्धियों का उत्सव होगा, बल्कि पारंपरिक मूल्यों और आधुनिक आयोजनों का सुंदर समन्वय भी प्रस्तुत करेगा।