वाराणसी
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में गेस्ट लेक्चरर बनने का सुनहरा मौका

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में अतिथि अध्यापक बनने का अवसर खुल चुका है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने कुल 42 विषयों में 63 पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। साक्षात्कार की प्रक्रिया 7 अगस्त से प्रारंभ होकर 14 अगस्त 2025 तक चलेगी।
इस पैनल में चयनित गेस्ट लेक्चरर को प्रतिमाह 25,000 रुपये का मानदेय दिया जाएगा। कुलसचिव राकेश कुमार द्वारा जारी सूचना के अनुसार आरक्षित वर्ग में योग्य उम्मीदवार न मिलने पर अनारक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को भी मौका दिया जाएगा। ऐसे में सामान्य वर्ग के इच्छुक उम्मीदवार आवेदन पत्र के साथ निर्धारित तिथि और समय पर साक्षात्कार में भाग ले सकते हैं।
इसके अतिरिक्त विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त शिक्षक केवल प्रार्थना पत्र के आधार पर भी इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। अभ्यर्थियों से अनुरोध है कि वे अपने आवेदन पत्र के साथ सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की प्रतियां लेकर निर्धारित समय पर उपस्थित हों। अधिक जानकारी के लिए विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर नियमित रूप से विज़िट करें।