शिक्षा
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षा आज से शुरू

वाराणसी। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय की सेमेस्टर परीक्षाएं 25 जुलाई से शुरू हो रही हैं। देशभर में 356 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं जिनमें कुल 14710 विद्यार्थी शामिल होंगे। विश्वविद्यालय प्रशासन ने परीक्षा केंद्रों की सूची फाइनल कर सभी केंद्रों पर कॉपी और प्रश्नपत्र भेज दिए हैं। बुधवार को 230 केंद्राध्यक्ष विश्वविद्यालय पहुंचकर पेपर समेत अन्य गोपनीय सामग्री ले गए। गुरुवार तक परीक्षा की तैयारियों को लेकर अंतिम रूप दिया गया। जिसमें सुरक्षा व्यवस्था, सीसीटीवी मॉनिटरिंग को परखा गया।
परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर सुधाकर मिश्र के अनुसार, सत्र 2024-2028 के चार वर्षीय आठ सेमेस्टर वाले पाठ्यक्रम के द्वितीय सेमेस्टर और सत्र 2022-2025 के तीन वर्षीय छह सेमेस्टर पाठ्यक्रम के संस्थागत, व्यक्तिगत, भूतपूर्व, बैंक, श्रेणी सुधार तथा एकविषयक विद्यार्थियों की परीक्षाएं 25 जुलाई से 6 अगस्त तक चलेंगी।
इनमें उत्तर प्रदेश के अलावा राजस्थान, महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, पंजाब, सिक्किम, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, बिहार और जम्मू-कश्मीर के परीक्षा केंद्र भी शामिल हैं। गुरुवार को भी अन्य केंद्राध्यक्षों को गोपनीय थैला व जरूरी सामग्री दी जाएगी। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि सभी केंद्राध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश और कागजात सौंप दिए गए हैं ताकि परीक्षा प्रक्रिया सुचारू रूप से पूरी हो सके।