शिक्षा
संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय में ज्योतिष, कर्मकांड और वास्तुशास्त्र में दाखिला शुरू

वाराणसी के संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र में ज्योतिष, कर्मकांड और वास्तुशास्त्र समेत आंतरिक सज्जा के रोजगारपरक पाठ्यक्रमों में दाखिला शुरू हो गया है। इस बारे में जानकारी देते हुए केंद्र की निदेशक प्रोफेसर विधु द्विवेदी ने बताया कि इन कोर्सों के जरिए विद्यार्थियों को स्वरोजगार का अवसर मिलेगा। उन्होंने कहा कि यह पाठ्यक्रम विद्यार्थियों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम हैं।
इन पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा और डिग्री दोनों स्तर पर प्रवेश लिया जा सकता है। सेना में धर्मगुरु बनने की दिशा में भी यह कोर्स लाभकारी साबित होंगे। विद्यार्थियों को नियमित कक्षा और प्रायोगिक प्रशिक्षण के साथ शैक्षिक भ्रमण का भी लाभ मिलेगा। प्रवेश के इच्छुक अभ्यर्थी विश्वविद्यालय के पाणिनी भवन के प्रथम तल स्थित दीनदयाल उपाध्याय कौशल केंद्र कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं।
विश्वविद्यालय प्रशासन का कहना है कि इन रोजगारपरक पाठ्यक्रमों से विद्यार्थियों को भविष्य में बेहतर कैरियर विकल्प मिल सकेंगे। प्रवेश प्रक्रिया जल्द पूरी कर शैक्षणिक सत्र की शुरुआत की जाएगी।