Connect with us

मिर्ज़ापुर

संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह में विकास की ऐतिहासिक झलक

Published

on

मीरजापुर। नीति आयोग भारत सरकार के निर्देशन में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित आकांक्षात्मक विकास खंड कार्यक्रम के तहत विकास भवन पथरहिया के सभागार में ‘संपूर्णता अभियान सम्मान समारोह’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत नगर, मड़िहान, मझवां और छानबे क्षेत्र के विधायकगण, जिला पंचायत अध्यक्ष, जिलाधिकारी, सहकारिता चेयरमैन और अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई।

समारोह के दौरान स्वंय सहायता समूहों और महिला उद्यमियों द्वारा तैयार किए गए हस्तशिल्प और स्थानीय उत्पादों की ‘आकांक्षा हाट’ प्रदर्शनी लगाई गई। अतिथियों ने प्रदर्शनी का अवलोकन कर महिला कारीगरों की सराहना की।जिलाधिकारी ने कार्यक्रम की पृष्ठभूमि साझा करते हुए बताया कि जुलाई से सितंबर 2024 तक चलाए गए संपूर्णता अभियान का उद्देश्य जिलों और ब्लॉकों में प्रदर्शन संकेतकों के आधार पर प्रतिस्पर्धी सहयोग की भावना को प्रोत्साहन देना है।

इस क्रम में पटेहरा ब्लॉक ने छह में से तीन और हलिया ब्लॉक ने छह में से दो संकेतकों में शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर उत्कृष्टता का प्रदर्शन किया।समारोह में इन उपलब्धियों के लिए संबंधित अधिकारियों, कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और फ्रंटलाइन स्टाफ को प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया।

परियोजना निदेशक डीआरडीए ने बताया कि यह सफलता जिलाधिकारी और मुख्य विकास अधिकारी के नेतृत्व में सभी विभागों के समन्वित प्रयासों से संभव हो सकी।

विधायकों और जनप्रतिनिधियों ने अपने संबोधन में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण, स्वावलंबन और स्थानीय कारीगरों के स्व-रोजगार की दिशा में इस आयोजन को प्रेरणादायक बताया।

Advertisement

उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से महिलाओं की आय में वृद्धि होगी और वे आत्मनिर्भर बन सकेंगी।इस अवसर पर सिटी, पहाड़ी और राजगढ़ के ब्लॉक प्रमुख, राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा, कृषि, पशुपालन, स्वास्थ्य व अन्य विभागों के अधिकारी, सीएम फेलोज और फ्रंटलाइन स्टाफ उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page