Connect with us

खेल

संन्यास लेने के बाद बोले रविंद्र जडेजा – घोड़े की तरह दौड़ता रहा

Published

on

पीएम मोदी ने रविंद्र जडेजा के व्यक्तित्व और कृतित्व का किया बखान

रिपोर्ट – सुभाष चंद्र सिंह

बारबडोस। टीम इंडिया के टी-20 वर्ल्ड कप जीतने के 24 घंटे के अंदर ही तीसरे खिलाड़ी ने भी टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास ले लिया है। विराट कोहली, कप्तान रोहित शर्मा के बाद अब इस लिस्ट में रविंद्र जडेजा का भी नाम जुड़ गया है। भारत के टॉप ऑलराउंडर ने बारबडोस के केंसिंग्टन ओवल में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 7 रन की रोमांचक खिताबी जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में विश्व कप ट्रॉफी के साथ अपनी तस्वीर पोस्ट करते हुए सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी विदाई का ऐलान किया।

रविन्द्र जडेजा ने सोशल मीडिया पर जानकारी देते हुए लिखा, “कृतज्ञता से भरे दिल के साथ, मैं टी-20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कहता हूं। गर्व के साथ दौड़ने वाले एक दृढ़ घोड़े की तरह मैंने हमेशा अपने देश के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ दिया है और अन्य प्रारूपों में भी ऐसा करना जारी रखूंगा। टी-20 विश्व कप जीतना एक सपने के सच होने जैसा था, मेरे टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का शिखर था। यादों, उत्साह और अटूट समर्थन के लिए धन्यवाद।”

भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 2009 में डेब्यू किया था। इस प्रारूप में उन्होंने कुल 74 मैच खेले। इनमें स्टार ऑलराउंडर ने 127.16 के स्ट्राइक रेट से 515 रन बनाए और 54 विकेट अपने नाम किए। इसके अलावा बाएं हाथ के गेंदबाज ने भारतीय टीम का टी20 विश्व कप में 2009 से 2024 तक प्रतिनिधित्व किया।

Advertisement

पीएम मोदी ने भारतीय स्टार ऑलराउंडर को उनके दमदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। उन्होंने लिखा, “प्रिय जडेजा, आपने एक ऑलराउंडर के रूप में असाधारण प्रदर्शन किया है। क्रिकेट प्रेमी आपके स्टाइलिश स्ट्रोक प्ले, स्पिन और शानदार फील्डिंग की प्रशंसा करते हैं। पिछले कुछ वर्षों में टी20 में आपके शानदार प्रदर्शन के लिए धन्यवाद। आपके आगे के प्रयासों के लिए मेरी शुभकामनाएं।” वहीं, जडेजा ने भी उन्हें शुभकामनाओं को धन्यवाद दिया।

भारतीय क्रिकेट टीम ने 17 साल बाद आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप जीत लिया है।‌ मगर इस जीत के चंद घंटों के अंदर ही टीम इंडिया की तस्वीर बदल गई है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रविंद्र जडेजा जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का योगदान इतना बड़ा है कि इनकी जगह भरना बीसीसीआई के लिए आसान नहीं होगा।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page