राज्य-राजधानी
संदिग्ध हालात में महिला सिपाही की मौत, कमरे में फंदे से लटका मिला शव

लखनऊ। राजधानी के गाजीपुर थाना क्षेत्र से मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां 27 वर्षीय महिला आरक्षी ऋतु का शव उनके किराए के कमरे में फंदे से लटका मिला। यह घटना गाजीपुर स्थित ए-ब्लॉक मीना मार्केट की बताई जा रही है। प्रारंभिक जांच में मामला आत्महत्या का प्रतीत हो रहा है, हालांकि पुलिस सभी संभावित कोणों से जांच में जुटी है।
दरवाजा न खुलने पर हुई आशंका
मूल रूप से अमरोहा जिले के भीकमपुर गांव निवासी ऋतु 2019 बैच की सिपाही थीं और वर्तमान में लखनऊ के मड़ियांव थाने में तैनात थीं। इससे पूर्व उन्होंने गाजीपुर थाने में भी सेवा दी थी। मंगलवार सुबह उसी मकान में रहने वाली एक महिला उपनिरीक्षक गीता ने कई बार ऋतु के कमरे का दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई प्रतिक्रिया न मिलने पर शक हुआ। तत्काल इसकी सूचना गाजीपुर पुलिस को दी गई।
कमरे में मिला शव, पुलिस जांच में जुटी
सूचना पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा, तो ऋतु का शव फंदे से लटका मिला। मौके पर दृश्य बेहद दर्दनाक और स्तब्ध कर देने वाला था। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को सूचना दे दी गई है। आत्महत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट पता नहीं चल पाया है।
मानसिक तनाव या कार्यस्थल की परेशानी?
गाजीपुर थाना प्रभारी ने बताया कि सुबह सात बजे सूचना प्राप्त होते ही टीम मौके पर पहुंची। फिलहाल कॉल डिटेल्स, मोबाइल डेटा और निजी जीवन से जुड़े तथ्यों की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाया जा रहा है कि क्या मृतका किसी मानसिक तनाव या कार्यस्थल की दिक्कतों से जूझ रही थीं।
महिला सिपाही की असामयिक मृत्यु से पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है। वहीं, मृतका के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है और कहा गया है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद स्थिति अधिक स्पष्ट हो सकेगी।