राज्य-राजधानी
संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत, दहेज हत्या का आरोप

बस्ती। जिले के लालगंज थाना क्षेत्र के बानपुर गांव में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत से सनसनी फैल गई है। मृतका की पहचान अदिति मणि के रूप में हुई है, जिसकी शादी मात्र दो वर्ष पूर्व बानपुर निवासी सुनील के साथ हुई थी।
मायके पक्ष का कहना है कि शादी के बाद से ही ससुराल वाले दहेज की मांग को लेकर अदिति को लगातार शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि जब उनकी पुत्री ने अत्याचारों का विरोध किया, तो उसे योजनाबद्ध तरीके से मौत के घाट उतार दिया गया।
शनिवार को अदिति की अचानक तबीयत बिगड़ने की सूचना पर ससुराल वाले उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। यह खबर सुनते ही मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और हत्या का आरोप लगाते हुए ससुराल पक्ष पर जमकर हंगामा किया।
मृतका के पिता दिलीप पांडेय, निवासी संतकबीरनगर जनपद, ने लालगंज पुलिस को लिखित तहरीर देकर दहेज हत्या का गंभीर आरोप लगाया है। उनका कहना है कि बेटी को पहले भी कई बार ससुराल पक्ष ने मारपीट कर घर से निकाल दिया था, लेकिन समाज के दबाव में वह फिर वापस चली जाती थी।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। लालगंज पुलिस ने घटना की गहन जांच शुरू कर दी है। वहीं ग्रामीणों में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश और दहशत है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, तहरीर के आधार पर ससुराल पक्ष के खिलाफ दहेज हत्या सहित अन्य गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तैयारी चल रही है।