Connect with us

पूर्वांचल

संतुलित देखभाल से मधुमेह होगा दूर : डॉ. संजय सिंह

Published

on

भव्य पदयात्रा के बाद लगा निःशुल्क मधुमेह स्वास्थ्य मेला 624 लाभान्वित

मुख्य चिकित्साधिकारी ने किया शुभारंभ पुलिस अधीक्षक ने किया प्रतिभाग

मऊ। मधुमेह, अंधेपन, गुर्दे की समस्या, दिल का दौरा, स्ट्रोक सहित अनेक रोगों का प्रमुख कारण होता है। संतुलित दिनचर्या और नियमित जांच से इसको नियंत्रित किया जा सकता है।  तंबाकू व मदिरा के सेवन से परहेज के साथ इससे निजात पाया जा सकता है। यह बातें प्रसिद्व चिकित्सक डॉ. संजय सिंह ने मधुमेह दिवस पर आयोजित पदयात्रा एवं मधुमेह स्वास्थ्य मेला के अवसर पर कही।

मेडिकल डायरेक्टर डॉ. सुजीत सिंह ने मधुमेह होने के कारण एवं उससे बचाव के उपाय तथा नियमित जांच पर विस्तार से प्रकाश डाला। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर शारदा नारायण हास्पिटल मऊ के तत्वावधान में भव्य  जनजागरुकता पदयात्रा हास्पिटल प्रांगण से आजमगढ़ मोड़, सारहू पुलिस चौकी, मछली मंडी, पुरानी तहसील, ब्रह्मस्थान होते गाजीपुर तिराहा पर पहुंची।

Advertisement

पुलिस अधीक्षक डॉ. के इलामारन ने पदयात्रा में प्रतिभाग कर उत्साह बढ़ाया। गाजीपुर तिराहे पर मुधमेह स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। शिविर का उदघाटन मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. राहुल सिंह, पुलिस उपाधीक्षक महेश सिंह अत्री व उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. आरएन सिंह ने किया। शिविर में बीपी, शुगर, लिपिड प्रोफाइल, एचबीए1सी, बीएमडी, पीएफटी, आंख, हिमोग्लोबिन की जांच के साथ उपचार किया गया। स्वास्थ्य मेला में 624 लोग लाभान्वित हुए।

कार्यक्रम में सोसाइटी ऑफ इमरजेंसी मेडिसीन ऑफ इंडिया यूपी चैप्टर, शारदा नारायण पैरामेडिकल साइंसेज एंड नर्सिंग कालेज, रिसर्च सोसाइटी फॉर द स्टडीज इन इंडिया, लायन्स क्लब, ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन सहित सैकड़ों लोगों ने प्रतिभाग किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page