खेल
संजू सैमसन ने खोले दिल के राज
T20 में लगातार 2 शतक तक लगाने वाले पहले भारतीय बल्लेबाज
नई दिल्ली। भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन ने शुक्रवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में 50 गेंदों पर 107 रन की शानदार पारी खेली, जिससे भारत ने यह मैच 61 रन से जीत लिया। शतक जड़ने के बाद सैमसन भावुक हो गए और इस ऐतिहासिक पारी के बारे में विस्तार से बातचीत की।
सैमसन ने कहा, मैंने इस पल का 10 साल इंतजार किया। मैं एक जोन में था और शॉट्स खुद ही लगते जा रहे थे। मैंने गेंद को हिट करने का पूरा प्रयास किया और शॉट्स को खेलते गए। दक्षिण अफ्रीका के विकेटों पर खेलने में उन्हें थोड़ी दिक्कत हुई, लेकिन उन्होंने इस चुनौती को स्वीकार किया। यहां की पिचों पर अतिरिक्त बाउंस होता है, जिससे शुरुआत में हमें थोड़ा समय लगा विकेट को समझने में।
संजू ने दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों की भी तारीफ की और कहा, दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजों ने बहुत अच्छी गेंदबाजी की। हमारे गेंदबाज भी उनकी गेंदबाजी से कुछ सीख सकते हैं।
संजू सैमसन ने खोले दिल के राज
अपने फॉर्म के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, अगर मैं अपने फॉर्म के बारे में ज्यादा सोचूंगा तो भावुक हो जाऊंगा। लेकिन मैं इस पारी को लेकर खुश हूं। 10 साल से इस पल का इंतजार कर रहा था। मैं सभी का आभारी हूं, लेकिन मैं जमीन से जुड़ा रहना चाहता हूं और खेल का आनंद लेना चाहता हूं।
सैमसन ने भारत की जीत की उम्मीद जताते हुए कहा, 202 रन एक अच्छा स्कोर है, और अगर हम अपनी 80% क्षमता से भी गेंदबाजी करते हैं तो हम इसे आसानी से जीत सकते हैं।