वाराणसी
संगठन विस्तार को लेकर कांग्रेस की संगठनात्मक बैठक संपन्न

वाराणसी। जिला और महानगर कांग्रेस कमेटी की संयुक्त संगठनात्मक बैठक गुरुवार को मैदागिन स्थित पार्टी कार्यालय राजीव भवन में आयोजित हुई। बैठक में पार्टी के निवर्तमान पदाधिकारीगण, फ्रंटल संगठन और प्रकोष्ठों के अध्यक्षगण, एआईसीसी एवं पीसीसी सदस्यगण, साथ ही विधानसभा, नगर निगम और जिला पंचायत चुनावों के उम्मीदवारों ने सहभागिता की।
बैठक का विषय रहा संगठन विस्तार, बूथ व न्याय पंचायत स्तर तक कमेटियों का गठन, आगामी कार्यक्रमों की तैयारी एवं आगामी विधानसभा चुनाव की रणनीति। बैठक के मुख्य अतिथि रहे निवर्तमान प्रदेश उपाध्यक्ष व वाराणसी क्षेत्र के कोऑर्डिनेटर राघवेंद्र प्रताप सिंह, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रदेश कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र तिवारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजेश्वर पटेल ने की और संचालन एवं स्वागत महानगर अध्यक्ष राघवेंद्र चौबे ने किया। कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने दोनों प्रदेश कोऑर्डिनेटरों का माल्यार्पण कर स्वागत किया।
बैठक को संबोधित करते हुए राघवेंद्र प्रताप सिंह व धर्मेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से कहा कि कांग्रेस का लक्ष्य है 100 दिनों के भीतर संगठन का विस्तार वार्ड, न्याय पंचायत, ब्लॉक और मंडल स्तर तक करना। उसके बाद सदस्यता अभियान, जन आंदोलन और आगामी चुनावी तैयारियों पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि संगठन में हर वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी और निष्क्रिय या अनुशासनहीन पदाधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही भी तय है।
नेताओं ने स्पष्ट किया कि कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को जन-जन तक पहुंचाना, जनमुद्दों पर कार्यक्रम और आंदोलनों के माध्यम से जनता की आवाज़ बनना पार्टी की प्राथमिकता है।
राघवेंद्र प्रताप सिंह, धर्मेंद्र तिवारी, राजेश्वर पटेल, राघवेंद्र चौबे, प्रजानाथ शर्मा, गुलशन अली, डॉ. राजेश गुप्ता, सतनाम सिंह, वकील अंसारी, अरुण सोनी, फ़साहत हुसैन बाबू, दुर्गा प्रसाद गुप्ता, अशोक सिंह, अफरोज अंसारी, सैय्यद हसन, मयंक चौबे, अनुराधा यादव, खालिद सिद्दीकी, विनोद सिंह ‘कल्लू’, प्रमोद वर्मा, अब्दुल हमीद डोडे, मनोज यादव, राजेंद्र गुप्ता, मनीष मोरोलिया, पूनम विश्वकर्मा, राकेश चंद्र शर्मा, मृतुंजय सोनकर, दीपक यादव, राज खां, बेलाल अहमद समेत सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल रहें।