Connect with us

मनोरंजन

श्रेया घोषाल का एक्स अकाउंट हैक, फैंस से की ये खास अपील

Published

on

मुंबई। बॉलीवुड की मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल के चाहने वालों के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। हाल ही में उनका एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट हैक हो गया है। इस बात की जानकारी खुद सिंगर ने दी है।

श्रेया घोषाल ने X अंकाउंट हैक होने की दी जानकारी
श्रेया घोषाल ने 1 मार्च को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जानकारी दी कि उनका एक्स अकाउंट हैक हो गया है। सिंगर ने अपने पोस्ट में फैंस को चेताते हुए लिखा- ”हैलो फैंस और दोस्तों, मेरा ट्विटर/एक्स अकाउंट 13 फरवरी से हैक है। मैंने एक्स टीम तक पहुंचने के लिए अपनी समझदारी से हरसंभव कोशिश की, लेकिन कुछ ऑटो जनरेटेड रिस्पॉन्स के अलावा कोई रिस्पॉन्स नहीं आया है। मैं अपना अकाउंट भी डिलीट नहीं कर पा रही हूं, क्योंकि मैं अब इसमें लॉग इन नहीं कर सकती।

उन्होंने आगे लिखा- प्लीज किसी भी लिंक पर क्लिक न करें या उस अकाउंट से लिखे किसी भी मैसेज पर विश्वास न करें। वे सभी स्पैम और फिशिंग लिंक हैं, अगर अकाउंट रिकवर हो गया है और सेफ है तो मैं एक वीडियो के जरिये पर्सनली अपडेट करूंगी।”

Advertisement

इंडियन आइडल 15 में बतौर जज कर रहीं हैं शिरकत


इन दिनों श्रेया घोषाल सोनी टीवी के लोकप्रिय सिंगिंग रिएलिटी शो इंडियन आइडल 15 में बतौर जज नजर आ रही हैं। अपनी सुरीली आवाज और शानदार परफॉर्मेंस से उन्होंने हमेशा दर्शकों का दिल जीता है।

पीएम मोदी के अभियान से जुड़ीं श्रेया घोषाल
हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा ओबेसिटी (मोटापे) से निपटने और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए प्रभावशाली शख्सियतों को चुना गया था। इस अभियान में श्रेया घोषाल को भी शामिल किया गया है। फिलहाल, सिंगर के फैंस उनके सोशल मीडिया अकाउंट के जल्द रिकवर होने की उम्मीद कर रहे हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page